अवैध कॉलोनाइजरो पर प्रशासन का शिकंजा ।
32 अवैध कॉलोनाइजर पर होगी एफ आई आर दर्ज रसूखदार भी नहीं बक्से जाएंगे।
आष्टा अनुविभाग अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई
आष्टा । सीहोर जिले के आष्टा में अवैध कॉलोनियों विकसित कर करोड़ों के वारे न्यारे करने वालों कलेक्टर के आदेश हुए हैं एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने ।
अवैध कालोनियों विकसित कर करोड़ों के वारे न्यारे करने वाले कॉलोनाइजर की अब खैर नहीं 32 कॉलोनाइजर ऊपर होगी एफ आई आर दर्ज, अवैध कॉलोनी काटकर लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर पर अब जिला कलेक्टर ने शिकंजा कस दिया है। विभाग ने 32 कॉलोनाइजरो को चिन्हित कर एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। खास बात यह है कि इस सूची में कई सफेदपोश नेता और बड़े बिल्डर भी शामिल हो सकते है है।
पिछले काफी समय से आष्टा मैं लगातार अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। सक्षम कार्यालयों से बिना नक्शा पास कराए ही अवैध रूप से प्लाटिंग की गई। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ पूर्व तहसीलदार श्री लखन सिंह चौधरी ने अवलोकन कर प्रस्तुति कलेक्टर को भेजी थी तत्पश्चात एसडीएम ऐसे कॉलोनाइजर पर एफ आई आर दर्ज करने के आदेश प्रेरित किए हैं। ऐसी कालोनियों को चिन्हित करने के लिए एफ आई आर दर्ज कराने का अभियान शुरू किया ।
32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। रसूखदार सफेदपोश नेताओं को भी नहीं बख्शा जाएगा
*सफेद पोश भी हो सकते है शामिल*
कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने के बात से खलबली मची गई है। अधिकारियों की मानें तो अवैध कॉलोनी काटने वालों में कई नेता भी शामिल है। वही शहर के कुछ प्रतिष्ठित कॉलोनाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

*32 कॉलोनाइजर इस प्रकार है*
धन कुमार भाई पत्नी किशन लाल, चंद्रप्रकाश आ. ताराचंद जैन, हेमराज आ. हीरालाल परमाल, मनोज कुमार आ. सूरज कुमार, द्वारका प्रसाद आ. गुलाबचंद खंडेलवाल, नंदकिशोर आ. चतुर्भुज , अमित ताम्रकार आ. नर्मदा प्रसाद ताम्रकार , शेख चांद आ. शेख मजीद , रफीक खा आ. अनीश खा , पप्पू वर्मा आ. बाबूलाल , ताहिर अंसारी आ. अब्दुल अंसारी , जितेंद्र आ. गुलाब सिंह मेवाडा , मनोहर लाल आ. फूलचंद , जगदीश आ. नन्नू लाल , आसिफ खा आ. मुन्ना , श्री कृष्ण आ. मांगीलाल,
मनोहर, जसमत, विनोद आ. नारायण सिंह
शेख याकूब आ. शेख एहसान
शेख सईद आ. सेठ एहसान
गायत्री बाई पत्नी गुलाबचंद खंडेलवाल
मरगूब आलम आ. रफीकउद्दीन
शेख शफी आ. शेख मजीद
शेख चांद आ. शेख मजीद
हेमराज आ. गुलजीराम मेवाड़ा
बसंत कुमार आ. गुलाब चंद खंडेलवाल
विनोद कुमार आ. रामप्रसाद
अनिल, मुकेश आ. हरि सिंह
निर्मल सिंह, विमल सिंह आ. फूल सिंह जाति गहलोत
सोहेल मिर्जा आ. मिर्जा बशीर बेग
शेख शहजाद आ. शेख शौकत शा
मोहम्मद ताहिर आ. मोहम्मद रईस
नरबतसिंह आ. अमर सिंह
*इनका यह कहना है*
आष्टा अनुभाग अधिकारी आनंद राजावत ने कहा की हमारे पूर्व तहसीलदार उनके समय में प्रकरण दर्ज हुए थे लगभग 32 प्रकरण उन्होंने बनाए थे । उन्होंने अपने स्तर से जांच की थी और वो प्रकरण मेरी तरफ अग्रेषित किए थे, क्योंकि यह नगरी क्षेत्र की कालोनियां थी इसमें सक्षम प्राधिकारी कलेक्टर महोदय थे मैंने आगामी कार्रवाई के लिए कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया था कलेक्टर महोदय ने उसका अवलोकन करने के पश्चात आगामी कार्रवाई हेतु एफ आई आर हेतु मुझे पुनः प्रेषित किया है अब मुझे सभी प्रकरण मिल चुके हैं आगे तहसीलदार को बोला था थाना प्रभारी से मिलकर शीघ्र से शीघ्र इस पर एफ आई आर दर्ज कराया जाए जाए।