यातायात नियमों का पालन एवम सड़क सुरक्षा के सराहनीय प्रयास
सीहोर पुलिस आष्टा थाना एव डीबीसीपीएल प्रशासन ने वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का पालन करने एवम सड़क सुरक्षा जनजागकता हेतु सयुक्त रूप से चलाया अभियान
यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फुल दे कर किया सम्मानित
यातायात नियम पालन एवं नशा मुक्ति के लिए जागरुक किया अमलहा टोल पर एस डी ओ पी आष्टा श्री मोहन सारवन के मार्गदर्शन मे समाज लोगो को सड़क दुर्घटना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस जागरूकता अभियान को चलाया । श्री सारवान ने बताया कि सुरक्षित वाहन उपयोग के लिए हम डी बी सी पी एल – सी एस आर प्रशासन के साथ मिल कर वाहन चालकों से निवेदन के साथ यातायात नियम पर्चे, रेडियम स्टीकर वितरित कर अपिल कर रहे हैं । चौकी प्रभारी अमलहा अविनाश भोपले ने बताया कि यातायात नियम का पालन नहीं करने से अक्सर हम अपनी सुरक्षा में चुक कर बैठते हैं।
सीहोर पुलिस प्रशासन ने देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन के साथ सयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया , ताकि आमजन नियम का पालन करने हेतु प्रोत्साहित हो एवं नशे के दुष्परिणाम से अवगत हो तथा हेलमेट, गतिसीमा, चौराहा रोड पार करने पर सावधानी सहित यातायात नियमों को समझे।
इस अवसर पर एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान चौकी प्रभारी अमलाहा अविनाश भोपले डीबीसीपी एल सी एस आर प्रबन्धक ,पुलिस बल कोरिडोर मैनेजर गौरव सिंह, मैनेजर रवि पवार, अरूण शर्मा पवन मेहता एवं कई सम्माननीय उपस्थित थे।