थाना पार्वती द्वारा अवैध रूप से गांजा रखने वाले पर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री मंयक अवस्थी एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गितेश गर्ग के निर्देशानुसार मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा द्वारा थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ रखने , बेचने , परिवहन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाकर विशेष अभियान चलाया गया है ।
घटना क्रम – दिनाँक 01.11.2022 को थाना पर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ग्राम खडीहाट में तालाब के पाल पर अवैध गांजा लेकर बेचने के लिये बैठा है की सूचना प्राप्त हुई मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी पार्वती द्वारा तत्काल मय बल के साथ मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचकर कार्यवाही की गई ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – दिनांक 01.11.22 को प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी पार्वती मय स्टाफ तथा संपूर्ण विवेचना सामग्री विवेचना कीट बॉक्स, बॉट व इलेक्ट्रानिकल तौल काटा के स्टाफ व तलबिदा गवाहों सहित थाने से थाना वाहन से रवाना होकर ग्राम खडीहाट में तालाब के पाल पर पहुँचे जहां पर मुताबिक सूचना के एक व्यक्ति बतायें हुलिये का तालाब की पाल पर हाथ में झोला लिए हुए दिखा जो पुलिस को देखकर हाथ में झोला लेकर गिरते पडते भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसे पंचो के समक्ष मुखबिर से प्राप्त सुचना के संबंध में अवगत कराकर बताया कि आपके पास रखे झोले में मादक द्रव्य पदार्थ औषिधी अवैध रुप से रखने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसकी वैधानिक तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से संदेही के हाथ में रखा एक सफेद प्लास्टिक के झोला जिसमें एक लाल रंग की पन्नी जिस पर अंग्रेजी में kit kit लिखा है जिसमें मटमैले,भुरे रंग की सुखी पत्ती मादक सादृश्य पदार्थ औषधि तथा पैजामा की दाईं जेब से आधारकार्ड की छायाप्रति तथा नगदी 2150/- रुपये रखे मिले तथा आरोपी के पास रखे झोले मे से 830 ग्राम गांजा किमती करीबन 22850/- रूपये कुल 25000 रूपये का मशरुका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आष्टा पेश किया गया है ।
तरिका वारदात – आरोपी द्वारा अवैध रूप से गांजा को बेचने के लिये 830 ग्राम गांजा रखे पाया गया ।
नाम आरोपी – याकुब खां पिता सकुर खां जाति पिंजारा उम्र 53 वर्ष नि. ग्राम खडी हाट
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श , सउनि लोकसिहं मरावी, सउनि सुरेखा पंवार ,आर. 179 रामबाबु, ,आर. 46 मनोज, आर. 826 सचिन, आऱ 420 अभिषेक, आर.592 हेमराज,आर.773 गोविंद ,आर. 422 दुर्गाप्रसाद, मआर. 874 हिरामणी सै.142 मानसिह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।