*यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही*
आज दिनांक 15.05.2023 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर वाहन चेकिंग कर निरंतर चालानी कार्रवाई की जा रही है | वाहन चेकिंग के दौरान एक जेसीबी वाहन को वाहन चालक नियम विरुद्ध चलाते हुए पाया गया | जो कि 13 मजदूरों को अपने जेसीबी वाहन पर बैठाकर (लटका कर) ले जा रहा था और वाहन चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था यातायात पुलिस द्वारा वैधानिक चालानी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त जेसीबी वाहन पर ₹20,000 का जुर्माना किया गया | यातायात प्रभारी श्री धाकड़ द्वारा सभी जेसीबी वाहन चालकों से अपील की, इस प्रकार जेसीबी वाहन पर सवारी अथवा मजदूरों को ना ना बैठाएं | यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी |