
आष्टा (नि.प्र.) :- बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संस्था मार्डन पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा में हर वर्ष अनुसार विद्या की देवी माँ सरस्वती पूजन के साथ ही छात्र/छात्राओं के स्वास्थ व ज्ञान प्राप्ति के लिये हवन का अयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के पंडित श्री संदीप जोषी द्वारा मंत्रोचार कर संस्था के मार्गदषर्क श्री षंकर लाल परमार ने अपनी संस्था के प्राचार्य व उपस्थित षिक्षको के साथ विधिविधान से माँ सरस्वती का आहवान कर अभिषेक व पूजन कर हवन कुन्ड मे आहुतियांॅ दी।
संस्था में उपस्थित कक्षा-9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र/छात्राओं ने कतारबद्ध तरिके से माँ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर अपने ज्ञान प्राप्ति हेतु प्रार्थना की व अंत में सभी को प्रसादी वितरित की गई। सभी षिक्षको द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल के संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्षक श्री भीम सिंह ठाकुर, श्री कुंवर लाल परमार, श्री षंकर लाल परमार स्कूल समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्रीमति निर्मला सारसिया, वंदना वर्मा, करिष्मा चौपड़ा, अनिता विष्वकर्मा, स्वाती परमार, तेजराज मेवाड़ा, मनिष चौरसिया, संदीप जोषी, रामचन्दर विष्वकर्मा, राजेष बड़ोदिया, पंकज सिंह, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक विकास चौरसिया आदि उपस्थित हुए।