December 7, 2023 1:40 am

इंदौर-भोपाल हाईवे पर चार फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया ,चौराहों पर रिफ्लेक्टर लगाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश  

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 

इंदौर-भोपाल हाईवे पर चार फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया 

चौराहों पर रिफ्लेक्टर लगाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश 

निरंतर कार्यवाही के परिणामस्वरूप जिले के ब्लैक स्पॉट में आई है कमी

सीहोर22 जुलाई 2022

     जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस, परिवहन तथा सभी संबंधित विभागों को समन्वित रूप से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी श्री मयंक अवस्थी, जिला परिवहन अधिकारी श्री रीतेश तिवारी सहित सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

      बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में पहले 16 ब्लैक स्पॉट थे। ब्लैक स्पॉट को कम करने की कार्यवाही के स्वरूप 6 ब्लैक स्पॉट की कमी आई है। ब्लैक स्पॉट के मामले में पहले सीहोर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर था, निरंतर कार्यवाही के चलते जिला अब ब्लैक स्पॉट के मामले में प्रदेश में 11वें स्थान पर है। बैठक में मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोंरेशन के अधिकारी ने बताया ‍कि सैकड़ाखेड़ी जोड़, बिलकिसगंज जोड़, क्रीसेन्ट चौराहा तथा जावर जोड़ पर फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके साथ ही बिलकिसगंज जोड़ से कोलीपुरा एवं क्रीसेन्ट चौराहे से शहर के अंदर तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि माह जनवरी 2022 से तेज गति से वाहन चलाने वाले 136 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। दुर्घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद कर अस्पताल तक पहुचाने के लिए मददगार दो व्यक्तियों के नाम गुड समरिटन पुरूस्कार के लिए प्रस्तावित किए गए है।

      कलेक्टर श्री ठाकुर ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए क्रीसेन्ट चौराहे पर हाई मास्क लगाने के साथ ही सभी चौराहों पर रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों चालकों के नेत्र परीक्षण के लिए नेत्र परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए। नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन को चलाने से रोकने के लिए निरंतर चैकिंग कर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का लायसेंस निरस्त करने के निर्देश भी दिए।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!