December 7, 2023 1:43 am

पुष्प विद्यालय आष्टा मे हुआ इंस्टालेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में, सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा परिणाम के अंतर्गत पहला स्थान तनिष्क बोहरा 96.8% प्राप्त कर पुष्प स्कूल का नाम रोशन किया

किसी भी परीक्षा को पास करना आसान होता है लेकिन स्कूलों में हेड बॉय और हेड गर्ल बनना उतना ही मुश्किल -श्री मयंक अवस्थी,पुलिस अधीक्षक सीहोर

 

पुष्प विद्यालय आष्टा मे हुआ इंस्टालेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में, सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा परिणाम के अंतर्गत पहला स्थान तनिष्क बोहरा 96.8% प्राप्त कर पुष्प स्कूल का नाम रोशन किया

आष्टा पुष्प विद्यालय में इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन हुआ इस अवसर पर हेड बॉय और हेड गर्ल को सम्मानित किया गया साथ ही कल्चरल हेड स्पोर्ट्स हेड और एजुकेशन मिनिस्टर बनाकर बच्चों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर रेड ब्लू तथा येलो ग्रुप ग्रीन ग्रुप बनाए गए और उन्हें भी मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा ग्रुप वार ध्वज देकर सम्मानित किया गया साथ ही सीबीएसई 10वीं व 12वीं में मेरिट में आए बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिसमें सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा परिणाम के अंतर्गत पहला स्थान तनिष्क बोहरा 96.8% दूसरा स्थान हेमंत कुमार क्षोत्रिय 94.4% तीसरे स्थान पर निर्मित ठाकुर 93.4% को सम्मानित किया गया इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर जमीला सैफी 91.2% दूसरे स्थान पर पूर्वी फुलवानी 89.8% वह तीसरे स्थान पर अश्लेषा जयसवाल को 89.8% अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया इसी प्रकार पीसीबी स्ट्रीम में पहले स्थान पर रानू दरिया को 83.4% दूसरे स्थान पर तनिष्का नामदेव 79% और तीसरे स्थान पर तेजल कुशवाहा को 77.4% पर सम्मानित किया गया इसी क्रम मैं पीसीएम स्ट्रीम में पहले स्थान पर हरप्रीत कौर 83% दूसरे स्थान पर तनु चंद्रवंशी 80.4% और तीसरे स्थान पर कृष ठाकुर 71.8% को सम्मानित किया गया


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने संबोधित करते हुए बताया  की परीक्षा पास करना आसान होता है लेकिन स्कूलों में हेड बॉय और हेड गर्ल बनना उतना ही मुश्किल बच्चों को निरंतर शैक्षणिक शारीरिक और हर प्रकार के कार्यों में संपन्न रहना जरूरी है इसलिए हमारे लिए सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा हमारे जीवन में पढ़ाई का भी उतना ही महत्व होना चाहिए कोई बच्चा डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर बनना चाहता है कोई टेक्निकल में जाना चाहता है किंतु इन सब में जाने के लिए पढ़ाई अत्यंत आवश्यक है बच्चों के लिए पढ़ाई को सर्वाधिक महत्व देना चाहिए बच्चों के आज के इस कार्यक्रम को देखते हुए विद्यालय में हो रही गतिविधियों का अंदाजा लगाया जा सकता है अंत में उन्होंने सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया जीवन में उच्च पद पर जाने का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर पुष्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर मेल्विन सी जे, स्कूल मैनेजर फादर जोनेडियोस टोप्पो एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान थाना प्रभारी आष्टा श्री अनिल यादव थाना प्रभारी पार्वती श्री विक्रम आदर्श सहित बड़ी संख्या में बच्चे उनके अभिभावक और पुष्प विद्यालय का शिक्षक स्टॉफ़ उपथित रहा .अंत में राष्ट्रीय गान गाय गया और भारत माता की जय के नारो से ऑडिटोरियम गूंज उठा

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!