Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा:दर्दनाक सड़क हादसा , एक ही परिवार के 3 की मौत 1 गंभीर।

113
Image

इंदौर भोपाल हाइवे पर आष्टा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत हो गई। और एक गंभीर रूप से घायल है जिसे भोपाल रेफर किया जा रहा है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से इंदौर जा रही एक कार दूध के टैंकर में जा घुसी ।
जिससे कार में एक ही परिवार के 4 लोगो में से 3 की मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य है वही पति पत्नी एक उनकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई ।


म्रतक के नाम मनीष कपूर उम्र 45 वर्ष,भविया कपूर उम्र 42 वर्ष, लवली कपूर उम्र 15 की मौत हो गई वही
18 वर्षीय सिया गंभीर रूप से घायल है ओर यह सभी ईदगाह हिल्स भोपाल निवासी बताये जा रहे है । प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार घटना इतनी दर्दनाक थी कि कार में सवार 2 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई 1 कि अस्पताल में लाते समय मोत हो गई । वही मौजूद पेट्रोलपंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कार से बाहर निकालने में मदद की और अस्पताल पहुचाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!