श्यामपुर स्वास्थ्य मेले में 629 हितग्राहियो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
255 हितग्राहियों के बनाए गए हेल्थ आइडी कार्ड
सीहोर,22 अप्रैल,2022
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेले में 629 हितग्राहियो का पंजीयन कर जांच की गई एवं उपचार प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य मेले में 255 व्यक्तियों के हेल्थ आईडी कार्ड एवं 33 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार 102 हितग्राहियों को टेलीकंसलटेंसी एवं 62 बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया।
श्यामुपर स्वास्थ्य मेले में ईएनटी के 27 मरीज, क्षय नियंत्रण के 165 पंजीकृत किए गए। 06 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। 110 हितग्राहियों के खून की जांच की गई। आयुर्वेद से संबंधित 62 व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की गई। मलेरिया नियंत्रण की स्लाइड बनाकर 19 व्यक्तियों की जांच एवं उपचार किया गया। अंधत्व निवारण के अंतर्गत 59 हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान की गई जिसमें 13 व्यक्तियों द्वारा नेत्रदान के प्रप़त्र भरे गए। 70 हितग्राहियों को हेपेटाईटिस बी का टीका शिविर स्थल पर लगाया गया। 50 हितग्राहियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सेवाएं प्रदान की गई। हड्डी रोग से संबंधित 41 व्यक्त्यिों का उपचार किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री गोविंद पाटीदार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डा.एचपी सिंह, दोराहा सरपंच श्री मोहन मालवीय सहित नागरिक उपस्थि थे।
Leave a Reply