December 7, 2023 2:43 am

निःशुल्क कैंप मे 480 व्यक्तियो का किया चेकअप,निःशुल्क दवाईयां की वितरित- डॉ सुरूचि सिंह

निःशुल्क कैंप मे 480 व्यक्तियो का किया चेकअप,निःशुल्क दवाईयां की वितरित- डॉ सुरूचि सिंह

आष्टा। ग्राम निपानिया कला में निःशुल्क कैंप की शुरूआत डॉ सुरूचि सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए  की गई। जिसमें  दांतो से संबधित मरीज बड़ी तादाद मे पहुचे। जिन्होने अपना चेकअप के साथ निःशुल्क इलाज भी कराया। डॉ सुरूचि सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रचार प्रसार कर कैंप लगाए जा रहे है। निपानिया कला में निःशुल्क कैप में   480 व्यक्तियो का चेकअप किया गया एवं संबंधित बीमारी के हिसाब से निशुल्क दवाई गोलियां एवं मुंह से संबंधित दवाइयां टूथपेस्ट कुल्ला करने की दवाई मालिश करने की दवाई आदि वितरित की । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से  सरपंच कमल सिंह खजुरिया सचिव एलकार सिंह राजपूत उपसरपंच कमलेश वर्मा प्रसाद वर्मा राजू सह सचिव विनोद महेश्वरी श्रीकांता पटेल कैलाश नारायण विधायक प्रतिनिधि जीवन वर्मा विक्रम वर्मा गोपाल सेन देवीलाल उत्तम वर्मा एवं राजेश डंगोलइया चंदर सिंह गवा खेड़ा उपस्थित रहे। डॉ सुरूचि ने बताया कि  दांतों का चेकअप मुख्यतः दांत का दर्द दांत में कीड़ा लगना बाहर निकले दांतो का पायरिया का मुंह से बदबू आने का चेकअप किया गया एवं त्वचा से संबंधित मुंहासे झाइयां चेहरे पर काले धब्बे, चेहरे पर अनचाहे बाल त्वचा का काला पड़ जाना, बाल झड़ना समय से पहले बालों को सफेद होना, बालों में डैंड्रफ की समस्या का चेकअप किया गया एवं उनसे संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!