3 IPS समेत 60 से ज्यादा अफसरों के तबादले

3 IPS समेत 60 से ज्यादा अफसरों के तबादले
24 Feb 2019
राज्य पुलिस विभाग में सरकार ने थोक में तबादला किया है। इसमें तीन आइपीएस समेत 60 से अधिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी व निरीक्षक समेत अन्य प्रभावित हुए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री सुरक्षा में वर्षों से तैनात रहे कई अफसरों को भी हटा दिया गया है। रायपुर शहर के भी तीन से अधिक सीएसपी प्रभावित हुए हैं।
गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार आइपीएस उद्दंदी उदय किरण सहायक एसटीएफ बघेरा दुर्ग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, विजय अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर से 7वीं वाहिनी छसबल भिलाई और रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा से सेनानी 4थी वाहिनी छसबल माना रायपुर स्थानांतरित किए गए हैं।