बेटी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए 2 आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर
शीघ्र ही 3 और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर प्रदान करने का वादा किया
सीहोर 29 अप्रैल,2021
संजय मेडिकल सीहोर के संचालक श्री मुकेश मालवीय द्वारा अपनी पुत्री आन्या के जन्मदिवस पर 29 अप्रैल को सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर 02 आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया को भेंट किए। उनके द्वारा 03 और आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर विभाग को एक-दो दिन में दिए जाएंगे। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती मुक्ति मालवीय और पुत्र उपस्थित थे।
यह आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर उन कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के लिए उपयोग किए जाएंगे जिन्हें आक्सीजन की सख्त जरूरत है। 5-5 लीटर क्षमता वाले उक्त आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर से एक साथ 02 इस प्रकार कुल 04 पेसेंट को ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सकेगी। श्री मुकेश मालवीय ने 03 और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर प्रदान किए जाने का वादा किया है इसके आर्डर उन्होंने कंपनी को दिए है जो एक-दो दिन में उपलब्ध हो जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने श्री मुकेश मालवीय को कोविड-19 की इस आपदा में स्वास्थ्य सेवा के लिए विभाग की ओर से धन्यवाद दिया।