Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा/पार्वती: पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गिरोह,4 आरोपी गिरफ्तार,10 मोटरसाइकिल जप्त।

33
Image

थाना आष्टा व पार्वती की संयुक्त चेकिंग मे वाहन चोर गिरोह देशी कट्टे एवं 10 मोटर सायकिल ,कीमती 08 लाख रुपये के साथ पकडाये

          लोकसभा चुनावी समय होने से जारी विशेष अभियान के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री एसण्एसण्चौहान के मार्गदर्शन मे एवं अतिण्पुण्अण्महोदय श्री समीर यादव एवं एसडीओपी महोदय आष्टा श्री वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन मे संयुक्त के चेंकिग के लिये बताया गया वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश प्राप्त होने पर थाना आष्टा तथा थाना पार्वती की संयुक्त चेंकिंग पाइंट किलेरामा बायपास तिराहा पर लगाया गया 
               दौराने चेंकिंग तीन मोटर सायकिल सवार व्यक्ति को रोका गया जो पुलिस के रोकने पर भागने का प्रयास किये जिनको स्टाफ की मदद से रोका गया तीनो के नाम पता पुछने पर अपना नाम 01 राजेन्द्र पिता रामसिहं राजपुत उम्र 45 साल निवासी बोरखेडा थाना पार्वती आष्टाए 02ण् लोकेन्द्र सिहं पिता रक्षपाल सिहं राजपुत 20 साल निवासी छीपानेर  थाना गोपालपुरए 03ण् बोंदु पिता लखनिया कंजर 40 साल निवासी पिपलरांवा जिला देवास बताया गाडीयो के कागजात पुछने पर कागजात होना नही बताया बाद राजेन्द्र की तलाशी लेने पर उसके बांये तरफ पेंट के अंदर एक देशी कट्टा 12 बोर तथा जेब मे दो जिंदा 12 बोर के कारतुस मिले जिसे मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लियाए बाद तीनो से गाडीयो के बारे मे सख्ती से पुछताछ करने पर चोरी की गाडी होना बताया ए तीनो गाडीयो को 41;1.4द्धध् 379 भादवि मे जप्त किया गयाए बाद थाने लाकर आरोपीयो से सख्ती से पुछताछ करने पर अपने अन्य तीन साथीयो आर्शीवाद जोशी पिता राजेन्द्र जोशी 19 साल निवासी छीपानेरए गब्बर पिता दुलेसिहं राजपुत उम्र 24 साल निवासी चुपाडियाए शक्ति पिता नरेन्द्र सिहं राजपुत 22 साल निवासी छीपानेर के साथ मिलकर पिछले डेढ सालो से भोपाल सीहोरए इंदौर से मोटर सायकिल चोरी करना बताया बाद एक और आरोपी आर्शीवाद को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से भी मोटर सायकिल जप्त की गई । आरोपी राजेन्द्र से 04 गाडीया एवं 12 बोर कट्टा व 02 जिंदा कारतुस एलोकेन्द्र से 02 व बोदु कंजर से 02 एवं आर्शीवाद से 02 गाडीया अभी तक जप्त कि गई है । इनके दो साथी गब्बर और शक्ति फरार है दोनो के पास 05 मोटर सायकिले होना बताया गया है । आरोपीयो से आगे भी पुछताछ पर और चोरीयो का खुलासा हो सकता है।  


        आरोपियो का तरीका वारदातः. आरोपी गैंग के कुछ सदस्यो के द्वारा क्षैत्र की रेकी कर नजर रखी जाती थी एवं अन्य सदस्य के द्वारा गाडीयो की लाक तोडकर चोरी किया जाता था । 
           उक्त संयुक्त टीम थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक कुलदीप खत्री ए थाना प्रभारी पार्वती उनि प्रवीण जाधवए चौकी प्रभारी अमलाहा भंवरसिहं भुरीयाए चौकी प्रभारी मैना राहुल साहुए सउनि लोकसिहं मरावीए सउनि राजकुमारए प्रआर 223 अशोक श्रीवास्तवएप्रआर 202 रामनारायण धुर्वेए प्रआर 90 विजयए आर 551 ज्ञानसिहंए आर 131 अमित चौहानए आर 477 अंबुनाथ पांडे ए आर 213 संजयए सैनिक तेजसिहंए सैनिक बलराम का सराहनीय योगदान रहा । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर के द्वारा पुलिस बल को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है । 

लोकसभा चुनावी समय होने से जारी विशेष अभियान के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री एसण्एसण्चौहान के मार्गदर्शन मे एवं अतिण्पुण्अण्महोदय श्री समीर यादव एवं एसडीओपी महोदय आष्टा श्री वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन मे संयुक्त के चेंकिग के लिये बताया गया वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश प्राप्त होने पर थाना आष्टा तथा थाना पार्वती की संयुक्त चेंकिंग पाइंट किलेरामा बायपास तिराहा पर लगाया गया
दौराने चेंकिंग तीन मोटर सायकिल सवार व्यक्ति को रोका गया जो पुलिस के रोकने पर भागने का प्रयास किये जिनको स्टाफ की मदद से रोका गया तीनो के नाम पता पुछने पर अपना नाम 01 राजेन्द्र पिता रामसिहं राजपुत उम्र 45 साल निवासी बोरखेडा थाना पार्वती आष्टाए 02ण् लोकेन्द्र सिहं पिता रक्षपाल सिहं राजपुत 20 साल निवासी छीपानेर थाना गोपालपुरए 03ण् बोंदु पिता लखनिया कंजर 40 साल निवासी पिपलरांवा जिला देवास बताया गाडीयो के कागजात पुछने पर कागजात होना नही बताया बाद राजेन्द्र की तलाशी लेने पर उसके बांये तरफ पेंट के अंदर एक देशी कट्टा 12 बोर तथा जेब मे दो जिंदा 12 बोर के कारतुस मिले जिसे मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लियाए बाद तीनो से गाडीयो के बारे मे सख्ती से पुछताछ करने पर चोरी की गाडी होना बताया ए तीनो गाडीयो को 41;1.4द्धध् 379 भादवि मे जप्त किया गयाए बाद थाने लाकर आरोपीयो से सख्ती से पुछताछ करने पर अपने अन्य तीन साथीयो आर्शीवाद जोशी पिता राजेन्द्र जोशी 19 साल निवासी छीपानेरए गब्बर पिता दुलेसिहं राजपुत उम्र 24 साल निवासी चुपाडियाए शक्ति पिता नरेन्द्र सिहं राजपुत 22 साल निवासी छीपानेर के साथ मिलकर पिछले डेढ सालो से भोपाल सीहोरए इंदौर से मोटर सायकिल चोरी करना बताया बाद एक और आरोपी आर्शीवाद को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से भी मोटर सायकिल जप्त की गई । आरोपी राजेन्द्र से 04 गाडीया एवं 12 बोर कट्टा व 02 जिंदा कारतुस एलोकेन्द्र से 02 व बोदु कंजर से 02 एवं आर्शीवाद से 02 गाडीया अभी तक जप्त कि गई है । इनके दो साथी गब्बर और शक्ति फरार है दोनो के पास 05 मोटर सायकिले होना बताया गया है । आरोपीयो से आगे भी पुछताछ पर और चोरीयो का खुलासा हो सकता है।

    आरोपियो का तरीका वारदातः. आरोपी गैंग के कुछ सदस्यो के द्वारा क्षैत्र की रेकी कर नजर रखी जाती थी एवं अन्य सदस्य के द्वारा गाडीयो की लाक तोडकर चोरी किया जाता था । 
       उक्त संयुक्त टीम थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक कुलदीप खत्री ए थाना प्रभारी पार्वती उनि प्रवीण जाधवए चौकी प्रभारी अमलाहा भंवरसिहं भुरीयाए चौकी प्रभारी मैना राहुल साहुए सउनि लोकसिहं मरावीए सउनि राजकुमारए प्रआर 223 अशोक श्रीवास्तवएप्रआर 202 रामनारायण धुर्वेए प्रआर 90 विजयए आर 551 ज्ञानसिहंए आर 131 अमित चौहानए आर 477 अंबुनाथ पांडे ए आर 213 संजयए सैनिक तेजसिहंए सैनिक बलराम का सराहनीय योगदान रहा । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर के द्वारा पुलिस बल को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!