सीहोर/ शाहगंज: पुलिस ने पकड़ी 56260/-रूपये की 386 क्वाटर देशी शराब ।
सीहोर/ शाहगंज: पुलिस ने पकड़ी 56260/-रूपये की 386 क्वाटर देशी शराब ।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध रूप से शराब रखने एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना शाहगंज पुलिस ने 386 क्वाटर देशी शराब पकडने में सफलता प्राप्त की हैं । जानकारी के अनुसर गब्राम हथलेवा शसकीय गोहा के पास बनी टापरी से शाहगंज पुलिस ने मुखविर की सूचना पर टापरी में रखे 386 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आरोपी बृजकिशोर पिता श्यामलाल केवट 30 साल निवासी पुरानी बस्ती शाहगंज को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना मण्डी पुलिस ने ग्राम कचनारिया निवासी कैलाश गौर पिता बद्रीप्रसाद गौर के कब्जे से 16 क्वाटर, दोराहा पुलिस ने ग्राम तोरनिया निवासी जगन्नाथ पिता छीतर जी मालवीय के कब्जे से 16 क्वाटर, आष्टा पुलिस ने ग्राम गवाखेड़ा निवासी अशोक पिता भगवत सिंह के कब्जे 30 क्वाटर, जावर पुलिस ने ग्राम भाउखेड़ा निवासी दल्लू उर्फ दिलीप सिंह पिता उमराव सिंह प्रजापति के कब्जे से 18 क्वाटर, मुंदीखेड़ी निवासी नवरद सिंह आ. ईश्वर सिंह 48 साल के कब्जे से 18 क्वाटर, सिद्धिकगंज पुलिस ने ग्राम धरमपुरी निवासी देवकरण पिता नरवत सिंह के कब्जे से 4 लीटर कच्ची शराब आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।