अवैध शराब की धड़पकड़ के मुहिम जारी
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इटारसी निवासी अनिल पिता नंदकिशोर को 20 क्वाटर देशी, पचामा निवासी गोविन्द्र सिंह ठाकुरन आ. जगन्नाथ के कब्जे से 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना दोराहा पुलिस द्वारा बूराखेड़ा निवासी रामेश्वर पिता लाल सिंह को 60 लीटर देशी कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा बड़खोला निवासी रमेश पिता देवकरण जायसवाल को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बुधनी पुलिस द्वारा पीलीकरार निवासी विनोद पिता राधेश्याम राठौर को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ठीकरी निवासी अर्जुन पिता गुंठल राजपूत को 28 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा चरनाल निवासी ढनक सिंह अहिरवार आ. रामकिशन 25 साल को अवैध रूप से 16 क्वाटर सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाले चार गिरफ्तार :-
थाना मण्डी पुलिस द्वारा अवैध रूप से छुरा रखे पाये जाने पर फारेस्ट बेरियर भद्भदा भोपाल निवासी जुबेर खान पिता नईम खान को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना इछावर पुलिस द्वारा अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर खुरचनी निवासी दौलत पिता देवकरण को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना रेहटी पुलिस द्वारा अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर ग्राम सतार निवासी दीपक आ. चमेलीलाल टेकाम एवं ब्रजेश उर्फ सोनू आ. रामविलास टेकाम 26 साल को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
दो सटोरिया गिरफ्तार :-
थाना गोपालपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गोपालपुर निवासी ममेश पिता चंदालाल सेन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 510 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना मण्डी पुलिस ने गंज सीहोर निवासी भारत राठौर पिता मांगीलाल 52 साल को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफतार कर उसके कब्जे से 320/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैंं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही :-
थाना पार्वती पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर ग्राम निपानिया कलां निवासी सुरेन्द्र पिता विक्रम सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 36, 36(ख) के तहत कार्यवाही की है।
सड़क हादसे :-
थाना मण्डी अन्तर्गत जनता कोलानी मण्डी निवासी कपिल उर्फ रवि मेवाड़ा पिता चांद सिंह ने अपनी मोटर सायकल को तेजगति एवं लापरवाही से चलाते हुये 6 वर्षीय दुर्गा मेवाड़ा को टक्कर मार दी । रिपोर्ट पर थाना मण्डी में अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना रेहटी अन्तर्गत पेट्रोल पम्प के ओग माली वायॉ के पास अज्ञात वाहन ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये आजाद बस में बैठे प्रहलाद सिंह को खिड़की से सीधा हाथ बाहर निकला होने पर में टक्कर मारता हुआ निकल गया जिससे प्रहलाद का टूट गया ।
थाना अहमदपुर अन्तर्गत ग्राम पीपलखेड़ा निवासी बिना नम्बर की बाइक के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये सुरेश सिलावट निवासी पीपलखेड़ा को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना श्यामपुर अन्तर्गत श्यामपुर रोड पर वाहन क्रमांक उीउएल-1-एलके-3476 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये श्यामपुर निवासी 9 वर्षीय निधि को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
अलग-अलग कारणांं से दो की मौत :-
थाना मण्डी अन्तर्गत आने वाले ग्राम डीगाखेड़ी में रहने वाले चेतन मेवाड़ा पिता नाथ सिंह 15 साल को लकड़ी का कुन्दा लगने से उपचार हेतु एलबीएस अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
एक अन्य मामले में ग्राम जताखेड़ा निवासी शनम पुत्री असलम उम्र 1 साल 6 माह को पानी में डुबने के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
Leave a Reply