परिवर्तित मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था
लोकसभा चुनाव-2019 की दिनांक 11 एवं 12 मई.2019 को चुनाव सामग्री वितरण एवं ई.वी.एम. के जमा होने के दौरान पॉलीटेकनिक कॉलेज सीहोर में निम्नानुसार ट्रेफिंक पार्किग व्यवस्था बनाई गई हैं ।
पार्किग व्यवस्था
शासकीय कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मी के वाहनो की पार्किग :-
दिनांक 11.05.2019 एवं 12.05.2019 को सामग्री वितरण के लिये आने वाले शासकीय कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियो के वाहनों की पार्किग चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय (डिग्री कालेज) में रहेगी।
2- सीहोर विधानसभा क्षेत्र के वाहनों की पार्किग :-
दिनांक 12.05.2019 को पॉलीटेकनिक कालेज के पीछे से नव निर्मित डामर रोड होते हुये महिला पॉलीटेकनिक छात्रावास के बगल वाले खेल मैदान में होगी।
3- इछावर विधानसभा क्षेत्र के वाहनां की पार्किग :-
दिनांक 12.05.2019 को आवासीय खेल संस्थान के परिसर के मुख्य द्वार से प्रवेश कर मैदान में पार्किग किये जायेगे ।
4- बुदनी विधानसभा क्षेत्र के वाहनों की पार्किग :-
दिनांक 12.05.2019 को भोपाल नाके से आवासीय परिसर के पिछले हिस्से के मैदान में पार्क की जायेगी ।
परिवर्तित मार्ग व्यवस्था
सैकड़ाखेड़ी जोड़ से श्यामपुर-दोराहा की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहनों के लिये डायवर्शन :-
पोस्ट आफिस चौराहा से अस्पताल चौराहा, कोलीपुरा तिराहे से होकर मंत्री पेट्रोल पम्प के बगल से गणेश मंदिर रोड होकर शुगर फ्रेक्ट्री चौराहा से मण्डी ओवर ब्रिज होते हुये श्यामपुर-दोराहा जा सकेगें ।
फंदा से प्रवेश कर सीहोर की ओर आने वाले वाहनों हेतु डायवर्शन :-
इस मार्ग से आने वाले वाहन हाउसिंग बोर्ड रेल्वे फाटक से पहले दाहिने ओर से मुरली ग्राम रोड से होकर मण्डी तिराहा पहुंचेगें ।
नोटः- उक्त डायवर्शन व्यवस्था दिनांक 11.05.2019 को आवश्यकता पड़ने पर लागू की जायेगी तथा दिनांक 12.05.2019 को शाम 6.00 बजे से लागू होगी ।
आप सभी पुलिस को सहयोग करें एवं परिवर्तित मार्ग एवं यातायात व्यवस्था के नियमों का पालन करें ।
प्ज्ठच् एवं थाना बल के साथ किया फ्लैग मार्च :-
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान निर्देशन एवं अतिरित पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में एसडीओपी सीहोर के नेतृत्व में प्ज्ठच् एवं थाना बल के साथ ग्राम पानविहार, रावनखेड़ा, कादरावाद, सरखेड़ा, खंडवा, एवं ग्राम खजुरिया बंगला में फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गई ।
इसी प्रकार एसडीओपी नसरूल्लागंज एवं थाना प्रभारी नसगंज के नेतृत्व में प्ज्ठच् बल के साथ ग्राम मेहरु गाँव, रिठवाड , हाथीखेड़ा, एवं ग्राम पचौर, लचौर में फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गई ।
अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर आराकश मोहल्ला माता मंदिर के पास से आराकस मोहल्ला सीहोर निवासी विट्टू इन्दोलिया पिता रमेश इन्दोलिया को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
जुआरी गिरफतार :-
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर अहमदपुर लक्की की जमीन से सुनील पिता ब्रम्हानंद शर्मा निवासी हिनोती एवं दिनेश पिता समद सिंह निवासी करलतपुरा को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1140/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क दुर्घटना :-
थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम कचनारिया पुलिया के पास बस क्रमांक एमपी-41-सीए-2611 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये 10 वर्षीय रोहन को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना इछावर अन्तर्गत काकंड़खेड़ा के पास सफेद बोलेरो कार के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये गिरधारीलाल निवासी काकंडखेड़ा की पत्नी धनकुंवरबाई को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
एक्सीडेन्ट में आई चोटों से युवक की मौत :-
थाना बुदनी अन्तर्गत ग्राम होलीपुरा के पासव ग्राम मलका ढाबना तह. जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा निवासी 28 वर्षीय सुनील पेथे पिता रवि पेथे की मोटर सायकल पेड़ से टकराने के कारण आई चोटों से उसकी मौत हो गई । सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
Leave a Reply