
आष्टा : शिवालय हॉस्पिटल और अंशय चित्रालय की संचालिका श्रीमती साधना प्रेम रॉय मामा की और से अयोध्या राम मंदिर निर्माण हेतु 1 लाख 11 हजार की राशि आर एस एस कार्यकर्ताओं को सौपी गई।
आर एस एस के कार्यवाहक श्री गोपालदास जी दास राठी विभाग के निधि प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि तक चार लाख से अधिक की राशि अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए बैंक में एकत्रित की जा चुकी है विभिन्न टीमें नगर भर में राशि एकत्रित करने का कार्य कर रही है इस कार्य में किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं की जा रही है जो दान दाता जिस प्रकार से राशि दे रहा है उसे राम मंदिर निर्माण हेतु भेजा जाएगा आज हमारी टीम द्वारा बड़े व्यापारियों से राशि एकत्रित की जा रही है जिसमें शिवालय हॉस्पिटल और अंशय चित्रालय की संचालिका श्रीमती साधना राय द्वारा 1 लाख 11 हजार की राशि हमें सौंपी गई है संघ परिवार ने उन्हें साधुवाद दिया राशि सौंपने के दौरान समाजसेवी श्री प्रेम राय मामा द्वारा सभी संघ कार्यकर्ताओं का पुष्प मालाओं से और तिलक लगाकर भी अभिवादन किया गया