Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : चार फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

9
Image

चार फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

सीहोर2फरवरी2019

      पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र चौहान ने चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  

      पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी मिश्रीलाल मीणा एवं हलीम खां पिता मदन खां निवासी बुगलीवाली ईमलिया पर (एक-एक हजार रुपये) तथा आरोपी हिरदेश गिरी पिता श्याम गिरी निवासी हीरापुर थाना अहमदपुर एवं एक अज्ञात आरोपी पर (दो-दो हजार रुपये) की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। किन्तु अभी तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा अथवा गिरफ्तारी में सहायक होगा  उसे पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!