सीहोर :होटल, लॉज, सराय एवं धर्मशाला संचालकों को जानकारी देना होगी

होटल, लॉज, सराय एवं धर्मशाला संचालकों को जानकारी देना होगी
सीहोर 04 मई,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत होटल,लॉज, सराय एवं धर्मशाला संचालकों से उनके यहां रूकने और ठहरने वाले व्यक्तियों की थाने में जानकारी मांगी गई है। लोकसभा चुनाव में असामाजिक तत्वों द्वारा जिले की सीमा में अपराध करने और चुनाव के दौरान अशांति फैलाने की आशंका के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार होटल, लॉज, सराय एवं धर्मशाला संचालकों को ताकीद की है कि वे उनके होटल/लॉज में रूकने वाले व्यक्ति की तस्दीक अपने पास संधारित करें और प्रतिदिन यह जानकारी संबंधित थाने में प्रस्तुत करें। यह आदेश 25 मई 2019 तक प्रभावशील रहेगा।