सीहोर : हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षा में शनिवार को 21727 में से 528 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित,जिले में कुल 2 नकल प्रकरण बने

हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षा में शनिवार को 21727 में से 528 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित,
जिले में कुल 2 नकल प्रकरण बने
सीहोर 09 मार्च,2019
जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार धारा 144 का कढ़ाई से पालन किया जा रहा है। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं हायर सेकेंड्री सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत प्रश्न पत्र की बोर्ड परीक्षा जिले के 99 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 99 परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार प्रेक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न कराई गई एवं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न हुई साथ ही जिला स्तरीय तथा विकासखंड स्तरीय निरीक्षणदलों द्वारा भ्रमण किया गया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित परीक्षा में जिला प्रशासन की मुस्तैदी के कारण 2 नकल प्रकरण बने हैं1 जिले में कुल 21727 विद्यार्थियों में से 21199 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 528 विद्यार्थियों अनुपस्थित पाए गए।