स्वीप प्लान अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान
करने को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
सीहोर 23 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुससर जिले में स्वीप प्लान अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में म.प्र. लोकसभा चुनाव के तहत जिले की यूथ समन्वयक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ.आशा गुप्ता के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत समूह चर्चा के साथ विशेषज्ञों से बातचीत एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही कार्यालयीन पत्राचार में पत्रों के फुटर मे मतदाता जागरुकता संबंधी स्लोग्न अंकित किया जाना जारी है।
संवाद कार्यक्रम मे अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान की महत्ता समझाते हुए मतदान करने ओर अपने आस-पड़ोस मे भी मतदान के प्रति जागरुक करने का संदेश देकर प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में अतिथि की भूमिका मे डॉ. एम.एन.कुरेषी डॉ.सुमन रोहिला डॉ.महेन्द्र आयन्यास डॉ.शीलचंद्र गुप्ता द्वारा छात्र छात्राओं को मतदाता साक्षरता का संदेश देने के साथ मतदान के ऐतिहासिक पक्ष पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहले राजतंत्रात्मक शासन प्रणाली थी जिसमें जनता को मतदान की सुविधा नही थी भारत में लोकतंत्र में मतदान करने की आयु पूर्व में 21 वर्ष थी किन्तु संषोधन के बाद 18 वर्ष कर दी गई है । सभी को अवश्य मतदान करना चाहिये कैम्पस एम्बेसडर पवन पंसारी द्वारा छात्रो को मतदान संबंधी नारे लगवाये ओर निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्लान संयोजक डॉ.प्रमिला जैन ने किया।
Leave a Reply