Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार अधिकारियों को सौंपे गए कार्य।

10
Image

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार अधिकारियों मध्य कार्यविभाजन

सीहोर 15 मार्च,2019

      मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर राजीव रंजन पाण्डेय का स्थानांतरण जिला सीहोर से जिला बैतूल किए जाने तथा डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश सक्सेना के जिला सीहोर में उपस्थित होने एवं अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्री आदित्य जैन को जिला कार्यालय में पदस्थ होने से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।  

संयुक्त कलेक्टर श्री मेहताब सिंह गुर्जर को  

          उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन एवं स्थानीय निर्वाचन), अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकारों से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।   

डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन (अनुविभागीय अधिकारी इछावर) को 

          प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, अधीक्षक, नजारत, वित्त, टंकण शाखा, ज्यूडिशियल/व्यवहारवाद(जे.सी)एस.डब्लू शाखा-सड़क दुर्घटना, राजस्व अभिलेखागार, जनगणना, एस.सी.एस.टी.शिकायत प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षक (सामान्य)/राजस्वसूखा राहत/दंगा राहत/बाढ़ राहत, लोक सूचना अधिकारी एवं अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकारों से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।   

डिप्टी कलेक्टर श्री रवि वर्मा को

          नजूल (प्रकरणों में अंतिम आदेश एसडीएम श्री वरुण अवस्थी पारित करेंगे), प्रोटोकाल, धर्मस्व शाखा-तीर्थ दर्शन, आर.एम.शाखा, मुख्य प्रतिलिपिकार, अल्प बचत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, आवक/जावक/प्रपत्र शाखा, लायसेंसो के नवीनीकरण, नवीन लायसेंस आवेदन पत्रों की जांच एवं नवीन शस्त्रों का इंद्राज/प्रविष्टी संबंधी कार्य, वरिष्ठ लिपिक 1 एंव 2, सदर वासिल वाकी नवीस एवं अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकारों से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं। कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां (विकास से संबंधित नस्तियों को छोड़कर) अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।   

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!