सीहोर : समर्थन मूल्य खरीदी कार्य में सुविधा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

समर्थन मूल्य खरीदी कार्य में सुविधा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
सीहोर 01 मई,2019
किसानों से जिले में स्थापित उपार्जन केन्द्रों पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कृषकों से क्रय की जाने वाली उपज के समस्त कार्य सुचारु रूप से संपादित कराये जाने के लिए कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन 25 मार्च से 24 मई तक खरीदी की जाएगी।
गेंहू उपार्जन के भुगतान संबंधी कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार कृषकों की गेंहू उपज के भुगतान संबंधी समस्त कार्य के लिए उपायुक्त सहकारिता सीहोर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।