समय पर खून चढवाकर बचाई गर्भवती की जान
सीहोर 13 मई,2019
स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही नई पहलों के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। पाटनी ग्राम की गर्भवती माता श्रीमती सायदा पति इब्राहिम को गर्भावस्था के दौरान खून की भारी कमी हो गई। क्षेत्रीय ए.एन.एम. श्रीमती रीना राठौर को उसकी जांच के समय पता चला कि श्रीमती सायदा का हीमोग्लोबिन स्तर सामान्य से लगभग आधा रह गया है। यह पता लगते ही श्रीमती रीना राठौर ने हितग्राही व उसके परिवार को स्थिति को गंभीरता समझाई तथा हितग्राही को जिला अस्पताल रक्ताधान सीहोर हेतु चलने को तैयार किया।
स्थिति को गंभीरता को देखते हुये श्रीमती रीना राठौर ने स्वयं हितग्राही को अपने साथ ले चलने का फैसला किया और हितग्राही को लेकर जिला अस्पताल सीहोर पहुंची। जहां उन्होंने हितग्राही के लिए बिना रक्तदान के रक्त का इंतजाम करवाया तथा रक्ताधान होने तक हितग्राही के साथ रही। सुश्री रीना राठौर के इस कार्य के लिये हितग्राही के परिवार के साथ-साथ ग्राम के निवासियों ने प्रशंसा की। ए.एन.एम. के इस कार्य हेतु विभागीय अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार पूर्व में भी उप स्वास्थ्य केन्द्र डोबी की ए.एन.एम. श्रीमती वंदना राठौर ने श्रीमती गीता बाई पति श्री बद्री प्रसाद को स्वयं खून देकर गर्भवती की जान बचाई थी।
Leave a Reply