शत प्रतिशत मतदान हेतु छात्रों ने दीवारों पर लिखे स्लोगन और नारे
सीहोर 22 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुससर जिले में स्वीप प्लान अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। चंन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सोमवार को जिले की यूथ समन्वयक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ. आशा गुप्ता के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत छात्रों द्वारा महाविद्यालय की दीवारों पर स्लोग्न एवं नारे अंकित करवाये गए। छात्रों ने बड़ी संख्या में दीवारों पर मतदान सम्बंधी नारे व स्लोग्न लिखें स्वीप प्लान के अंतर्गत महाविद्यालय में पूर्व से ही गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब की सदस्य प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता के निर्देशन में स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा मतदाता जागरुकता के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी व अन्य महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों तथा छात्रों को समन्वयक स्वीप प्लान व महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ.आशा गुप्ता द्वारा मतदान के महत्व की जानकारी दी गई तथा वोटर आईडी बनवाने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा निष्पक्ष व पूर्ण मतदान हेतु जागृत किया गया। स्वीप प्लान की संयोजक डॉ.प्रमिला जैन द्वारा भी निष्पक्ष मतदान व पूर्ण मतदान का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में स्वीप प्लान के सदस्य डॉ. ज्योति नेताम, डॉ.वर्षा जायसवाल व अधिकारी कर्मचारी व छात्र उपस्थित थे।
Leave a Reply