सीहोर : विश्व मलेरिया दिवस पर निकली जनजागरूकता रैलीमानव श्रृंखला बनाकर दिया गया संदेश

विश्व मलेरिया दिवस पर निकली जनजागरूकता रैली

मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया संदेश

सीहोर 25 अप्रैल,2019

      विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली की थीम-शून्य मलेरिया की शुरूआत मुझसे रखी गई थी। रैली का शुभारंभ जिला चिकित्सालयय से सिविल सर्जन डॉ.भरत आर्य तथा जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने हरी झंडी दिखाकर किया। उपस्थित लोगों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के लक्षण तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। रैली के समापन के उपरांत जनसामान्य, प्रशिक्षु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं जिला मलेरिया कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा ट्रामा सेंटर से जिला आयुर्वेद औषधालय तक मानव श्रृंखला बनाकर मलेरिया से बचाव एवं सावधानी का संदेश दिया गया।

      विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित जनजागरूकता रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर शहर की विभिन्न मार्गों एवं मुख्य चैराहों से होती हुई ट्रामा सेंटर पर समाप्त हुई। रैली के दौरान जनजाग्रति हेतु पाम्पलेट वितरण कर मलेरिया से सावधानी से संबंधित नारे लगाए गए। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती बर्वे ने जानकारी दी कि वर्ष 2018 में सीहोर जिले में विभिन्न ग्रामों व नगरों में 1 लाख 72 हजार 11 मरीजों की मलेरिया की जांच की गई जिसमें से 104 मरीज सकारात्मक पाए गए थे जिनका समुचित उपचार किया गया। इसी अवधि में डेंगू के 17 मरीज, चिकनगुनिया के 06 मरीज पाए गए थे। इन बीमारियों से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। श्रीमती बर्वे ने जानकारी दी कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में भारत सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदाय की गई मेडिकेटेड मच्छरदानियां जिले के 97 चिन्हित ग्रामों में वितरित की जा चुकी है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!