विज्ञापनों के प्रकाशन पर रखें निगरानी- कलेक्टर
सीहोर 12 मार्च,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजरकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन की घोषण होने के उपरांत शासकीय व्यय पर सत्ताधारी पार्टी द्वारा उपलब्धियों को दर्शाने वाले किसी भी प्रकार की होर्डिंग्स प्रदर्शित न किए जाए तथा किसी भी प्रकार के विज्ञापन समाचार पत्रों में एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में नहीं दिए जाए। यदि इस प्रकार के होर्डिंग्स लगाए गए हो या विज्ञापन लगाए गए हो तो उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा हटा दिया जाना चाहिए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र अन्तर्गत इस प्रकार के होर्डिंग्स एवं विज्ञापन यदि प्रदर्शित हो तो तत्काल हटाने की कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल अवगत कराएं।