सीहोर : लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में पुलिस व राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में पुलिस व राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न
सीहोर 12 मार्च,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में उप पुलिस महा निरीक्षक (ग्रामीण) श्री के.बी.शर्मा, कलेकटर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप पुलिस महा निरीक्षक ने सभी को निदेर्शित किया कि राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी एक साथ समन्वय कर अपने-अपने क्षेत्र में सौंपे गए निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण करें। प्रयास करें कि जब भी निरीक्षण पर जाएं तब साथ ही जाएं, जिससे क्षेत्र में राजस्व अथवा पुलिस से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि निर्वाचन के दौरान गर्मी के मौसम से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए पर्याप्त दवाईयां निर्वाचन डयूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की तैयारी रखें।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हांकित कर शीघ्र ही उन्हें जानकारी उपलब्ध कराएं। इन क्षेत्रों के चिन्हांकन के साथ अतिसंवेदनशील क्षेत्र किस के द्वारा किसे डराया जा रहा है की जानकारी भी देनी होगी। हमें प्रयास करना होगा कि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे तथा जिले में भी आचार संहिता के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।