सीहोर : लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सामान्य प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सामान्य प्रेक्षक ने
किया स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
सीहोर 02 मई,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर ज़िले में लगभग सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों का ज़िले में लगातार आना-जाना जारी है। 19-भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बी.माहेश्वरी ने सीहोर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम सहित मतदान क्रेंद्रों क्रमांक 1 से 6 तक का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने श्यामपुर स्थित एसएसटी प्वाईंट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी एवं एआरओ सीहोर श्री वरुण अवस्थी भी उपस्थित थे।