Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विडियो अवलोकन दल का गठन

10
Image

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विडियो अवलोकन दल का गठन

सीहोर 13 मार्च,2019

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों को विडियो अवलोकन के लिए नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए में दल में संशोधन किया गया है। विडियो अवलोकन दल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।

      विडियो अवलोकन दल में विधासनसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए दल प्रभारी शासकीय महाविद्यालय रेहटी क्रीड़ा अधिकारी श्री मनोज वर्मा-8878443719 एवं सहायक कर्मचारी कोलार नहर नसरुल्लागंज उपयंत्री श्री मुजफ्फरयार खान, श्री सुमेर सिंह मेहर को, 157 आष्टा के लिए शासकी महाविद्यालय आष्टा प्रधानाध्यापक श्री मोहन कुमार तेजरात-8989544549 एवं सहायक कर्मचारी स.उ.नि. कृषि उपज मंडी आष्टा श्री सुरेश कुमार गेलिया, शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय आष्टा श्री संतोष कुमार सिंघारिया को, 158-इछावर के लिए शसकीय महाविद्यालय सहायक प्रा.श्री राम विलास मरकाम-9827243479 एवं सहायक कर्मचारी उपयंत्री रोजगार गारंटी मनरेगा इछावर श्री अनिल सेन, ऑपरेटर सिविल सप्लाई कॉप.इछावर श्री गोविन्द पटवा को तथा 159-सीहोर के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक अहिरवार-9981812393 एवं सहायक कर्मचारी उपयंत्री जनपद पंचायत मनरेगा सीहोर श्री सुरेन्द्र किरार, रा.नि.कार्यालय कलेक्टर (नजूल) सीहोर श्री प्रेमनारायण प्रजापति को नियुक्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!