लोकसभा निर्वाचन को लेकर सेक्टर अधिकारियों के साथ
सेक्टर चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त
सीहोर 04 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सेक्टर अधिकारियों के साथ सेक्टर चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 बुदनी (लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा) में
सेक्टर क्रमांक 1 एवं 2 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बकतरा डॉ प्रवीण चौहान-9993766846, सेक्टर क्रमांक 3 एवं 4 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी डॉ अजय अवस्थी-9826741646, सेक्टर क्रमांक 5,6 एवं 7 के लिए संविदा चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बकतरा डॉ शिरीष शर्मा-9424475650, सेक्टर क्रमांक 8,9 एवं 10 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी डॉ नरेन्द्र सोधिया-9827377398, सेक्टर क्रमांक 11 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी डॉ हेमन्त बैन-9407309712, सेक्टर क्रमांक 13 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य रेहटी डॉ आर.एन.धुसिया-9993151900, सेक्टर क्रमांक 12 एवं 14 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी डॉ श्री कृषण यादव-8989014601, सेक्टर क्रमांक 15,16,17,18,19 एवं 20 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज डॉ रामकुमार झा-9716731732, सेक्टर क्रमांक 21,22,23,24 एवं 25 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज डॉ राहुल शर्मा-9826281101, सेक्टर क्रमांक 26,27,28,29 एवं 30 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज डॉ प्रफुल हेडाउ-9131331287, सेक्टर क्रमांक 31,32,33,34 एवं 35 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाड़कुई डॉ अशोक जाट-9977200612 एवं सेक्टर क्रमांक 36,37,38,39,40,41,42 एवं 43 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाड़कुई डॉ महेश पाण्डे-9907207562 को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 157 आष्टा (लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-21 देवास) में
सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4 एवं 5 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर डॉ कपिल गायकवाड़-9098278636, सेक्टर क्रमांक 6,7,8,9 एवं 10 के लिए आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल आष्टा डॉ करम हुसैन-9039731412, सेक्टर क्रमांक 11 एवं 12 के लिए चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल आष्टा डॉ चंद्रमोहन स्नेही-9826673894, सेक्टर क्रमांक 13,14,15,16, एवं 17 के लिए चिकित्सा अधिकारी सिविल
//1//
//2//
अस्पताल आष्टा डॉ जी.डी.सोनी-9993105901, सेक्टर क्रमांक 18,19,20,21,22 एवं 23 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैना डॉ भुपेन्द्र परमार-9008116217, सेक्टर क्रमांक 24,25,26,27,28,29,30,31 एवं 32 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठरी डॉ भुपेन्द्र सिंह डोहर-6263851267 को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 इछावर(लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा) में
सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4,5 एवं 6 के लिए चिकित्सा अधिकारी श्यामपुर डॉ अजहर बैग-8878895095, सेक्टर क्रमांक 7,8,9,10 एवं 11 के लिए चिकित्सा अधिकारी बिलकिसगंज डॉ नीरज डागौर-9926583764, सेक्टर क्रमांक 12,13 एवं 14 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमिदाबाद डॉ अमित तिवारी-8359027166, सेक्टर क्रमांक 15,16 एवं 17 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाउखेड़ी डॉ आशुतोष द्विवेदी-9424096001, सेक्टर क्रमांक 18,19 एवं 20 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर डॉ सुभाष बामनिया-9993372627, सेक्टर क्रमांक 21,22 एवं 23 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर डॉ अभिजीत चौहान-9993675262, सेक्टर क्रमांक 24, 25 एवं 26 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिवड़िया डॉ अंकित चांडक-8871936876 को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 159 सीहोर (लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल) में
सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4 एवं 5 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोराहा डॉ नंदराम आजाद-7247343995, सेक्टर क्रमांक 6,7,8,9 एवं 10 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदपुर डॉ के.सी.मोहनिया-944326369, सेक्टर क्रमांक 11, 12,13,14,15,16 एवं 17 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोराहा डॉ अंशुल अग्निहोत्री-9806142849, सेक्टर क्रमांक 18,19,20,21,22 एवं 23 के लिए संविदा चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय डॉ अमित राजवानी-8770244500 को नियुक्त किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देशित किया है कि आदेश का पालन करना अनिवार्य है यदि किसी अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरुद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी।
Leave a Reply