सीहोर : लोकसभा निर्वाचन को लेकर पी.ओ.एल.का स्टॉक आरक्षित करने के संबंध में कलेक्टर ने किए निर्देश जारी

लोकसभा निर्वाचन को लेकर पी.ओ.एल.का स्टॉक आरक्षित करने के
संबंध में कलेक्टर ने किए निर्देश जारी
सीहोर, 13 मार्च, 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सीहोर, आष्टा, बुदनी, इछावर, नसरुल्लागंज को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा आवश्यकता अनुसार बस, मिनिबस एवं छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों के लिए अधिकाधि मात्रा में पी.ओ.एल. की आवश्यकता पड़ेगी। जिलें में संचालित समस्त पट्रोल पंप मालिकों को निर्देशित करें कि उनके द्वारा पर्याप्त मात्रा में पी.ओ.एल. की व्यवस्था रखने के साथ ही रिजर्व स्टॉक भी रखा जाए। ताकि निर्वाचन के दौरान पी.ओ.एल. की कमी की स्थिति न हो सके।
निर्वाचन के दौरान पी.ओ.एल. की व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर/प्रभारी अधिकारी परिवहन की उपस्थिति में समस्त पेट्रोल पंप मालिकों की तत्काल बैठक आयोजित पड़ने पर जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी की जाने वाली पी.ओ.एल. पर्ची पर भी संबंधित वाहन को तत्काल पी.ओ.एल का प्रदाय किया जाए ताकि निर्वाचन के दौरान महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की रुकावट या विलंब की स्थिति न बनें।