राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 7 से 9 अप्रैल तक
सीहोर 04 अप्रैल,2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी आष्टा, इछावर, बुदनी, नसरुल्लागंज एवं श्यामपुर को निर्देशित किया है कि जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 7 से 9 अप्रैल तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान बडे़ मंदिरों, सलकनपुर, बड़े घाटों जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्थान करने आते हैं, टोल बूथ आदि पर आई.ई.सी. व पोलियो ड्राप्स पिलाने की व्यवस्था जरुर करें। बड़े हाईवेज पर सड़क पर ही पल्स पोलियो की सूचना पेंट/चूने से स्वच्छ शब्दों में लिखवाए, बूथ के लिए चूने से रास्ता दिखने वाले संकेत प्रदर्शित हो, सभी टोल बूथ पर कम से कम 2 ट्रांजिट टीम होना अनिवार्य है।
Leave a Reply