Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : राज्‍य व जिला स्‍तरीय संपर्क केन्द्र 1950 पर सुझाव दें

42
Image

राज्‍य व जिला स्‍तरीय संपर्क केन्द्र 1950 पर सुझाव दें 

सीहोर 05 अप्रैल,2019

      प्रदेश के राज्‍यस्‍तरीय संपर्क केन्द्र का टोल फ्री नम्‍बर1800 2330 1950 है।जिस पर जनसामान्‍य की शिकायतों, सुझावों, समस्‍याओं का निराकरण किया जाता है। अत:कोई भी शिकायतों , सुझावों, समस्‍याओं मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित है,तो टोल फ्री-नम्‍बर-1800 2330 1950 की जानकारी जनसामान्‍य को दी जा सकती है। जिससे उनकी शिकायतों का निराकरण किया जा सके एवं जिले तथा विधानसभा से संबंधित शिकायतों,सुझावों,समस्‍याओं का निराकरण जिलास्‍तर पर ही किया जावेगा।यदि जिलास्‍तरीय संपर्क केन्द्र पर किसी भी टेलीकाम सर्विस प्रोवाईडर का कॉल प्राप्‍त नहीं हो रहा है तो मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को अवगत कराये, ताकि समस्‍या का शीघ्र निराकरण किया जा सके। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!