December 10, 2023 4:16 am

सीहोर : मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत पंजीयन प्रारम्भ,जिले में प्राप्त हुए 1 हजार 596 आवेदन

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत पंजीयन प्रारम्भ

जिले में प्राप्त हुए 1 हजार 596 आवेदन

सीहोर, 18 फरवरी2019

      मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहरी युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लाई गई है। योजना हेतु पंजीयन युवा स्वाभिमान पोर्टल पर प्रारम्भ हो गये हैं। योजनांतर्गत 2 लाख से कम वार्षिक आय वाले, 21 से 30 वर्ष आयु के शहरी युवा बेरोजगार लाभान्वित होंगे। नगरीय निकायों में 21 फरवरी से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जाएगा। योजनांतर्गत युवाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर लॉगिन अथवा मोबाइल एप मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना डाउनलोड कर सकते हैं।

      सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजनान्तर्गत जिले की नगरीय निकायों में कार्या की उपलब्धता एवं कार्य सूची तैयार कर ली गई है। जिसमें जिले में कुल कार्य की उपलब्ध्ता 4 हजार 533 एवं प्राप्त आवेदनों की संख्या 1 हजार 596 दर्ज की गई है।

      जिले में नगर पालिका सीहोर में कार्य की उपलब्धता संख्या 1021 एवं प्राप्त आवेदनों की संख्या 717, नगरपालिका आष्टा में कार्य की उपलब्धता 530 प्राप्त आवेदनों की संख्या 330, नगरपरिषद जावर में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदन 88, नगरपरिषद कोठरी में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 67, नगरपरिषद इछावर में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 106, नगर परिषद नसरुल्लागंज में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 71, नगर परिषद रेहटी में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 86 एवं नगरपरिषद शाहगंज में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 35 है।

——————

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!