सीहोर : माइक्रोआब्जर्वर को दिया गया मतदान संबंधी प्रशिक्षण

माइक्रोआब्जर्वर को दिया गया मतदान संबंधी प्रशिक्षण
सीहोर 06 मई,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभा कक्ष में माइक्रोआब्जर्वरों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया। 19-भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बी.महेश्वरी (आई.ए.एस.) एवं 21-देवास संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सी.रवि शंकर (आई.ए.एस.) भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। प्रेक्षकों ने सभी सुक्ष्म प्रेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उवं लोकसभा चुनाव 2019 के निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्भीक चुनाव के संबंध में विस्तृत नियमावली और सावधानियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी, अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्री राजेश शुक्ला के मार्गदर्शन में सीहोर, बुधनी और आष्टा के नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के संयोजन, संचालन, वीवीपीएटी की बैट्री निकालकर लगाकर देखने के साथ साथ लोक सभा चुनाव की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. आर सी जैन, डॉ उदय डोलस एवं डॉ पंकज जैनद्वारा दी गई।