महिला कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश
सीहोर 27 मार्च,2019
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं, अशासकीय कार्यालय/संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं, अशासकीय कार्यालय/संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय की पृथक व्यवस्था हो, संतान पालन अवकाश, प्रत्येक कार्यालय में जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन करना एवं गठन न किया गया हो तो तत्काल महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अन्तर्गत समिति का गठन किया जाए। जारी निर्देशों का पालन कर कार्यवाही से तत्काल कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चत करें।
Leave a Reply