सीहोर : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर रोकी बीएलओ की वेतनवृद्धि

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर रोकी बीएलओ की वेतनवृद्धि
सीहोर 02 मई,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर मतदान केन्द्र क्रमांक 175 सीहोर के बीएलओ श्री रवि शर्मा की दो वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश जारी कर दिया गया है।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों की बूथ टैगिंग के अन्तर्गत बीएलओ को मतदान केन्द्रों की फोटो अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत की जाना अनिवार्य थी। इस कार्य के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 175 सीहोर कार्यालय आदिमजाति कल्याण विभाग के बीएलओ श्री रवि शर्मा को निर्देशित किया गया था किंतु उनके द्वारा यह कार्य पूर्ण नहीं किया गया।
इस संबंध में सहायक रिटर्निंग अफिसर सीहोर द्वारा रवि शर्मा को 8 अप्रैल को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था किंतु इसके पश्चात भी श्री शर्मा द्वारा न तो जवाब प्रस्तुत किया गया न ही कार्य पूर्ण किया गया जिसके कारण अनुविभागीय अधिकारी सीहोर द्वारा श्री शर्मा को निलंबित किये जाने की अनुशंसा की गई। श्री शर्मा द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही की गई है जो मप्र सिविल सेवा (आचरण)नियम 1965 के नियम 3 की कंडिका 1,2,3 के विपरीत है। इस हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह कार्यवाही की गई।