सीहोर : तेन्दुपत्ता संग्राहको के पारिश्रमिक में 500 रुपए प्रतिमानक बोरा की वृद्धि

तेन्दुपत्ता संग्राहको के पारिश्रमिक में 500 रुपए प्रतिमानक बोरा की वृद्धि
 

सीहोर 04 मार्च,2019

      राज्य शासन ने तेन्दुपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक में प्रति मानक बोरा 500 रुपए की वृद्धि की है। शासन के इस निर्णय से 33 लाख 12 हजार तेन्दुपत्ता संग्राहकलाभान्वित होंगे। अब 2000 रुपए प्रति मानक बोरा के स्थान पर 2500 रुपए प्रति मानक बोरा पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। वन विभाग के नोडल अधिकारी पूर्व निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम अनुसार गाँव जाकर स्वयं बोनस एवं पारिश्रमिक का नकद भुगतान करेंगे।

error: Content is protected !!