जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून
सीहोर 14 मई,2019
जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में लेबल इंट्री के द्वारा 11 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 10 वीं पास सीहोर जिले के योग्य छात्र ऑनलाईन द्वारा आवेदन कर सकते हैं। छात्र की आयु 01 जून 2001 से 31 मई 2005 के बीच होना अनिवार्य है।
ऑनलाईन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in OR www.nvsadmissionclasseleven.in से 13 मई से 10 जून 2019 तक कर सकते हैं। संपूर्ण जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईटwww.navodaya.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
Leave a Reply