सीहोर : चिकित्सक गरीब हितग्राहियों की आंखों के आंसू पोछे – प्रभारी मंत्री

57 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, गंभीर बीमारियों के मरीज किए चिन्हित

चिकित्सक गरीब हितग्राहियों की आंखों के आंसू पोछे – प्रभारी मंत्री

57 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गएगंभीर बीमारियों के मरीज किए चिन्हित

सीहोर27 फरवरी2019

      बुधवार को आयुष्मान भारत निरामयम् मप्र योजना अंतर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के अल्पसंख्यक, गैस राहत पुनर्वास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री आरीफ अकील द्वारा जिला चिकित्सालय में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री अकील ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के आंसू पोछने वाली सरकार है, मध्यप्रदेश शासन की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मानवीय संवेदनाओं के आधार पर अपने दायित्वों को पूर्ण करें।

      शिविर में जिला आयुष विभाग द्वारा आयुष चिकित्सा शिविर एवं जनजागरूकता प्रदर्शनी आयोजित की गई वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जनजागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयुष्मान भारत योजना के संबंध में जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा दी गई।

      जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठजनों, महिला एवं पुरूष हितग्राहियों का विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु शिविर स्थल पर पंजीयन किया गया। भोपाल के मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सलयों में लीलावती अस्पताल, चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, केयरवेल हास्पिटल, सिद्धांता कार्डयिक, राजदीप अस्पताल,एल.बी.एस. कार्डयिक हास्पिटल की सहभागिता रही।

      शिविर में हृदयरोग के 16, केंसर के 06, जनरल मेडिसिन 10, लीवर 03, गठान 04, नेत्र रोग संबंधी 13, थायराइड 03, एनिमिया 04, किडनी 01, टीबी 01, पेट की बीमारी से संबंधित 10 तथा अन्य बीमारियों के मरीज पंजीकृत कर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार हेतु चिन्हित किए गए। उपरोक्त सभी मरीजों का आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत शासकीय खर्च पर उपचार किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में आभार सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य द्वारा व्यक्त किया गया।

      समारोह में अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, श्री रतनसिंह ठाकुर, श्री राहुल यादव, श्री नईम खान, श्री जफर लाला,श्री आशीष गहलोत, श्री राकेश राय, श्री राजीव गुजराती, डॉ अनीस खान, श्री के.के.गुप्ता, श्री सुरेश साबू, श्री भूरा यादव, श्री शंकर खरे, श्री लोकेंद्र वर्मा, श्री धर्मेंद्र ठाकुर, श्री मुकेश ठाकुर, श्री तौसीफ अहमद, श्री आजाम लाला, श्री अतहर सईद सहित समाज सेवी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!