कलेक्टर ने किया जिला जेल का निरीक्षण
सीहोर 02 अप्रैल,2019
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मंगलवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान एवं अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कैदियों के बैरिकों की जांच की एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। विचाराधीन महिला कैदियों की जमानत के संबंध में उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि समय-समय पर विधिक सहायता अधिकारी से चर्चा कर नियमित रूप से वकील उपलब्ध करावाया जाए। धारदार किस्म के बर्तन जो कैदियों को खाना खिलाने या परोसने में उपयोग होते हैं का रिकार्ड संधारण करने के निर्देश दिए हैं। जेल परिसर में बैरिकों तथा अन्य स्थान जहां जालियां टूटी हैं को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।
Leave a Reply