अधिकारी/कर्मचारी सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें – कलेक्टर
समय सीमा बैठक में लोकसभा निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देश दिए
सीहोर 11 मार्च,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों के लिएकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सोमवार को समय सीमा बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदारों को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची में से कोई भी नाम बिना निर्वाचन आयोग की अनुमति के न हटाया जाए। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने से पूर्व निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना अनिवार्य है।
आचार संहिता के दौरान शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत करने का अधिकारी सिर्फ जिला निर्वाचन अधिकारी को होगा, इसलिए कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना लिखित अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया के आचार संहिता के उल्लंघन पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेयजल की समस्या को देखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन सुबह अपने क्षेत्र में पेयजल की स्थिति देखेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका उचित समाधान निकालते हुए कलेक्टर को भी सूचित करेंगे।
Leave a Reply