सतवास में सिख समाज व मुस्लिम समाज नही निकालेगा जूलूस, लिखीत में सहमती प्रसाषन को सौपी। कहाॅ राष्ट्र हित सर्वोपरी।
सतवास @ योगेश शर्मा – देश की सबसे बडी अदालत सुपीम कोर्ट के भारत के सबसे पूराने व महत्वपूर्ण मसले पर निर्णय के बाद सतवास अचंल में शांति व सौर्दरस का महौल देखा गया। दोनो वर्गो ने इस फैसले का दिल खोल कर स्वागत किया। लेकिन प्रसाशन सुरक्षा में कोई भी चूक करना नही चहता है। इसके चलते पूरे देश भर में 144 लागू कि गई वही समस्त धार्मिक अयोजन को निरस्त करवाने के लिए समाज के हर वर्ग से बैठक कर अपिल कर रहा है। आज शनिवार को सिख समाज द्वारा आयोजित होने वाले संकिर्तन प्रभात फैरी को निरस्त करने का निर्णय लेकर थाना परिसर प्रसाशन कों लिखीत रूप से सौप दिया। इस दौरान सिख समाज के अमरजितसिंह चड्डा, पार्षद सतनाम सिंह बग्गा, चम्पू टूटेजा आदि उपस्थित थे। वही दूसरी औंर मुस्लिम समाज द्वारा ईदमिलाउदुन्नबी का जूलूस को देश व नगर हित में निर्णय लेते हुए,

जूलुस को निरस्त करने की लिखत सहमति एसडीएम के सी पर्ते, ए-एसपी निरज चैरासिया, तहसीलदार प्रियंका चैरसिया, टिआय हरिश जैजूलकर को सौपा। वही प्रसाशन को विश्वास दिलया की उनके द्वारा अमन कायम रखने की समाज को अपिल कि गई है। इस दौरान मुस्लिम समाज मकसूद पापा खाॅन, इमरत खाॅन, कॅवर खान, रशीद खाॅ, दरिया पटेल, इकबाल शेख पार्षद, कल्ला पाट, अजिज पान, अजजी सदर सहित अन्य समाजगण उपस्थित थे।
Leave a Reply