लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में प्रेक्षकों को फोन
पर शिकायत कर सकते हैं आमजन
सीहोर 25 अप्रैल,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले पर निगरानी रखने के लिए सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। इन सभी प्रेक्षकों के मोबाईल नंबर पर आमजन संपर्क कर चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 19-भोपाल लोकसभा के अन्तर्गत सीहोर-159 विधानसभा क्षेत्र एवं 18-विदिशा लोकसभा के अन्तर्गत बुदनी-156 एवं इछावर-158 विधानसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान होगा। संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अन्तर्गत आष्टा-157 में 19 मई को मतदान होगा।
19-भोपाल लोकसभा के अन्तर्गत सीहोर-159 विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बी.महेश्वरी (आईएएस), मोबाईल नंबर-9407300845, व्यय प्रेक्षक श्री सचिन धानिया (आईआरएस), मोबाईल नंबर-9407300610 एवं पुलिस प्रेक्षक श्री एस मुर्गन(आईपीएस), मोबाईल नंबर-9448110533 को नियुक्त किया गया है।
18-विदिशा लोकसभा के अन्तर्गत बुदनी-156 एवं इछावर-158 विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री लाहु सदाशिव माली (आईएएस), मोबाईल नंबर-7587977326, व्यय प्रेक्षक श्रीमती स्वाती शाही(आईआरएस), मोबाईल नंबर-7587977323 एवं पुलिस प्रेक्षक श्री एम.के.भोसले (आईपीएस), मोबाईल नंबर-7587977328 को नियुक्त किया गया है।
संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अन्तर्गत आष्टा-157 के लिए व्यय प्रेक्षक श्री एस.एस.राठी (आईआरएस), मोबाईल नंबर-8989487928 को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्रेक्षकों के मोबाईल नंबर पर की जा सकती है।