December 10, 2023 3:51 am

लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में प्रेक्षकों को फोन पर शिकायत कर सकते हैं आमजन

लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में प्रेक्षकों को फोन

पर शिकायत कर सकते हैं आमजन

  सीहोर 2अप्रैल,2019

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले पर निगरानी रखने के लिए सामान्‍य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। इन सभी प्रेक्षकों के मोबाईल नंबर पर आमजन संपर्क कर चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 19-भोपाल लोकसभा के अन्तर्गत सीहोर-159 विधानसभा क्षेत्र एवं 18-विदिशा लोकसभा के अन्तर्गत बुदनी-156 एवं इछावर-158 विधानसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान होगा। संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अन्तर्गत आष्टा-157 में 19 मई को मतदान होगा।

19-भोपाल लोकसभा के अन्तर्गत सीहोर-159 विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बी.महेश्वरी (आईएएस), मोबाईल नंबर-9407300845, व्यय प्रेक्षक श्री सचिन धानिया (आईआरएस), मोबाईल नंबर-9407300610 एवं पुलिस प्रेक्षक श्री एस मुर्गन(आईपीएस), मोबाईल नंबर-9448110533 को नियुक्त किया गया है।

18-विदिशा लोकसभा के अन्तर्गत बुदनी-156 एवं इछावर-158 विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्‍य प्रेक्षक श्री लाहु सदाशिव माली (आईएएस), मोबाईल नंबर-7587977326, व्यय प्रेक्षक श्रीमती स्वाती शाही(आईआरएस), मोबाईल नंबर-7587977323 एवं पुलिस प्रेक्षक श्री एम.के.भोसले (आईपीएस), मोबाईल नंबर-7587977328 को नियुक्त किया गया है।

संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अन्तर्गत आष्टा-157 के लिए व्यय प्रेक्षक श्री एस.एस.राठी (आईआरएस), मोबाईल नंबर-8989487928 को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्रेक्षकों के मोबाईल नंबर पर की जा सकती है। 

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!