भारतीयम्’’ कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को किया गया याद

भारतीयम्’’ कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को किया गया याद
सिहोर,3 मार्च  

जिला मुख्यालय में आयोजित ’’भारतीयम्’’ कार्यक्रम के माध्यम से देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को याद किया गया। श्रद्धांजली कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण विश्वकर्मा, जनप्रतिनिधि श्री रमेश सक्सेना,श्री जफर लाला,श्री आशीष गहलोत, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित थे। महात्मा गांधी, भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया।
              कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गई। संगीत महाविद्यालय एवं अन्य द्वारा राष्ट्रभक्ति आधारित गीतों के माध्यम से शहीदों के बलिदान को याद किया गया। साथ ही पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वचन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई।

error: Content is protected !!