देवास/खातेगांव : सवाल तो बनता हे साहब ओर अपको जनता के सवालो का जवाब देना पडेगां- भूपेंद्र सिंह बघेल

साहब ओर अपको जनता के  सवालो का जवाब देना पडेगां भूपेंद्र सिंह बघेल

खातेगांव /देवास

विदिशा लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार शेलेंद्र पटेल के समर्थन मे आमसभा को संबोधित करने छतीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी खातेगांव आये स्थानिय डाक बंगला मेदान मे उन्होने जनसभा को संबोधित किया !
सभा के दौराण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते  हुए कहा की भाजपा अपनी विश्वसनीय खो चुकी हे बीजेपी के उम्मीदवार प्रधानमंत्री के नाम पर वोट माँगते हे ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के नाम पर वोट माँगते हे ये लोग अपने काम के नाम पर वोट क्यो नही मांगते ओर जब इनसे हिसाब पुछा जाता हे सवाल पुछा जाता हे तो ये गुस्सा हो जाते हे जनता के मन मे सवाल तो हे साहब की बुलेट ट्रेन कब चलेगी , सवाल तो हे साहब गंगा की सफाई कब होगी , सवाल तो हे साहब बेरोजगारो को रोजगार कब मिलेगा , सवाल तो हे साहब कितना कालाधन वापस आया , सवाल तो हे साहब पैट्रोल डीजल रसोई गेस के दाम का कम होंगे , सवाल तो हे साहब ओर भी एसे कई सवाल हे जो जनता के मे हे ओर ये लोकतंत्र हे इसमे जनता आपसे सवाल तो पूछेगी !
मुख्यमंत्री भुपेन्द्र वघेल ने वोट भी हाथ के पंजे के लिए ही मांगे

रेलवे लाईने तो नही आई लेकिन सुषमा जी गई

कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी मुद्दो से ध्यान भटकाने का काम करती हे वो वादे करके भुल जाती हे लेकिन कांग्रेस की सरकार ने अपने सभी वादे पुरे किये हे किसानो का कर्जा माफ किया ओर बिजली बिल हाफ किया ओर भी कई वादे थे जो हमने सत्ता मे आने के साथ ही पुरे किये हे बरसो से यहा के लोगो को इंदौर बुधनी रेलवे लाईन के सपने दिखाये लेकिन रेल अभी तक नही आई ओर सांसद सुषमा जी चली गई !
मंच पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम होलानी ,पूर्व विधायक कैलाश कुंडल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौधरी , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव पीसीसी सदस्य गौतम बंटू गुर्जर
कन्नौज जनपद अध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी रहे, डॉ ओम पटेल ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष एंव पीसीसी सदस्य सुनील यादव, पूर्व विधायक गणपत पटेल ,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष
राजकुमारी कुंडल ,पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बंडावाला ,
पलक राम भादू, रामदिन पटेल तिवडीया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
खातेगांव मोहन बिलोदा अजनास राजेश विश्नोई,सौरभ माल्या,
सादीक खान , पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गुजर, श्रीपति रत्ना पाठक नवाब भाई मनोज गूर्जर ,मनीष पटेल, राजेन्द खदाब, अन्य कांग्रेसी गाण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजकुमार यादव ने किया अतिथियों का आभार सौरभ माल्या ने माना,

error: Content is protected !!