December 10, 2023 3:12 am

आष्टा : प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने किया पुलिस थाना “पार्वती” का लोकार्पण

प्रदेश के गृहमंत्री ने आष्टा में किया पुलिस थाने का लोकार्पण

सीहोर 06 मार्च,2019

      प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने सीहोर जिले के आष्टा विकासखण्ड में नवीन पुलिस थाना “पार्वती” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईजी श्री जयदीप प्रसाद और डीआईजी श्री के.बी.शर्मा, सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

      इस अवसर पर गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने सभी को नवीन थाना स्थापित होने की बधाई दी। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस थाने की स्थापना की गई है, अभी यह किरायें के भवन में संचालित किया जा रहा है, शासन द्वारा शीघ्र ही पर्याप्त भूमि आवंटित कराकर भवन निर्माण करायेगें। उन्होनें कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश वासियों की मदद के लिये सदैव तत्पर है। शासन द्वारा किसानों का कर्जा चरणबद्व तरीके से माफ किया जा रहा है, बिजली 100 रूपयें में 100 यूनिट दी जा रही है, स्वाभिमान योजना से बैरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा उन्होनें प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे अनेक जनहितैषी कार्यो की जानकारी दी ।

      इस मौके पर आईजी श्री जयदीप प्रसाद ने कहा कि हम जनता को उचित सुविधायें प्रदान करने हेतु कृत संकल्पित है, इस नवीन थाने के खुलने से आष्टा तहसील के 52 गांव और शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक, दो व तीन को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार थाने के क्षेत्र का विस्तार भी किया जा सकता है। इस थाने के तहत उपरोक्त क्षेत्र के सत्तर हजार से अधिक लोग लाभांवित होगें। हमारी सोच तो यही है कि थाने में कम से कम अपराध दर्ज हो। आप लोग सुख-शांति पूर्वक रहें। थाने में कुल बल 22 का है, इतने बडे क्षेत्र के लिये यह काफी नही है। आप सभी से हमारी अपेक्षा है कि पुलिस का सहयोग करें एवं घटना की जानकारी हम तक तुरंत पहुंचाये।

      कार्यक्रम में डीआईजी भोपाल श्री के.बी.शर्मा, विधायक आष्टा श्री रघुनाथसिंह मालवीय और नगर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार ने भी संबोधित किया और सभी ने थाना खुलने में प्रसन्नता व्यक्त करते हुये गृहमंत्री का आभार माना।

      कार्यक्रम में एडिसनल एसपी श्री समीर यादव, एसडीएम आष्टा श्री मेहताबसिंह गुर्जर, सहित जनप्रतिनिधिगण, शासकीय सेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

उक्त नवीन थाना पार्वती के अन्तर्गत कस्बा अलीपुर सहित कुल 52 ग्राम है, जिनमें कुल जनसंख्या 76,739 है। तथा कुल क्षेत्रफल 26847.253 हेक्टेयर है, जिनमें कुल 52 गांव आयेगे जो इस प्रकार से हैं:-1. अलीपुर 2. अतरालिया 3. बनवीरपुरा 4. बगड़ावदा 5. बोरखेड़ा 6. बरखेड़ा 7. भेरूपुर 8. चुपाड़िया 9. चाचाखेड़ी 10 छापरी 11. चिन्नोटा 12. डोराबाद 13. दुपाड़िया 14. धनाना 15. डूका 16. डाबरी 17. गोदी 18 गोपालपुर 19. हुसैनपुरखेड़ी 20. हीरापुर 21. हकीमाबाद 22.हमीदखेड़ी 23. कमालपुरखेड़ी 24. कुमडावदा 25. किलेरामा 26. खड़ीहाट 27. लोरासखुर्द 28. लसूडिया सूखा 29. लक्ष्मीरामपुरा 30. मालखेड़ी 31. मालीपुरा 32. मीरपुरा 33. मुडला 34. मानकुण्ड 35. मैना 36. मिर्जापुर 37. निपानिया कला 38. पावखेड़ी 39. पटारिया गोयल 40. पारदीखेड़ी 41. पगारियाराम 42. रूपेटा 43.रूपाहेडा 44. सेवदा 45. सूलखेड़ी 46. शंभूखेड़ी 47. सांवतखेड़ी 48. टिटोरिया 49. ताजपुरा 50.मूदीखेड़ी 51. भमूरा 52. काजीखेड़ी है।
नवीन थाना पार्वती की चारों दिशाओं की जानकारी:-
नवीन थाना पार्वती की पूर्व दिशा में 03 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम किलेरामा स्थित हैं, जो कि थाना आष्टा की सीमा से लगे हुये ग्राम हैं ।
पश्चिम दिशा में 14 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पारदीखेड़ी पगारियासराम स्थित हैं, जो कि थाना जावर की समीा से लगे हुये ग्राम हैं ।
उत्तर दिशा में 20 किलोमीटर की दूर पर ग्राम सूलखेड़ी,निपानिया, मैना जो कि अंवतीपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर की सीमा से लगे हुये ग्राम हैं ।
दक्षिण दिशा 06 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम ताजपुरा, चाचरसी जो कि थाना आष्टा की सीमा से लेग हुये ग्राम हैं ।
नवीन थाना पार्वती के अन्तर्गत पुलिस चैकी जो कि ग्राम मैनामें स्थापित हैं , जो थाने से 20 किमी. की दूरी उत्तर दिशा में हैं ।
नवीन थाना पार्वती क्षेत्रान्तर्गत भोपाल इन्दौर हाइवे स्थित हैं। थाने के अन्तर्गत कस्बा अलीपुर में जैन समाज का मंदिर हैं, एवं ईदगाह स्थल जहाॅ पर ईद के त्यौहार पर आसपास के मुस्लिम समुदाय द्वारा काफी संख्या में उपस्थित होकर नमाज अदा की जाती हैं । रेस्ट हाउस एवं जनपद पंचायत भवन भी नवीन थाना पार्वती के अन्तर्गत आयेगें ।
पार्वती थाने में वर्तमान में 01 उपनिरीक्षक , 02 स0उ0नि0 , 06 प्र0आर0 12 आरक्षक कुल 21 अधिकारी /कर्मचारियो का बल तैनात किया गया है । तथा उनि. प्रवीण जाधव को थाना प्रभारी बनाया गया हैैं ।


नवीन थाना पार्वती के खुलने से थाना पार्वती क्षेत्रान्तर्गत घटित होने वाली घटनाओं तथा अन्य अपराधिक गतिविधियो पर पर्याप्त नियंत्रण रखा जा सकेगा साथ ही क्षेत्र की जनता में भी सुरक्षा की भावना जागृत होगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!