पार्वती पुलिस की कार्यवाही एक लाख रुपये नगदी जप्त
पार्वती पुलिस की लगातार कार्यवाही।
लोकसभा चुनाव को द़ष्टिगत रखते हुये जिला सीहोर अंतर्गत मैना स्थानीय निगरानी दल ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP09-CL-1743 को चेक करने पर कार चालक की जेब में एक लाख रुपये रखे पाए जाने पर रुपयो के संबंद में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर जप्त किये गए , जाँच जारी हैं , उक्त वाहन का ड्रायवर फारुख खां पिता मुबारक खां 30 साल निवासी हाटपीपल्या जिला देवास का रहने वाला है ।।
Post Views: 16