हरदा : स्वामी विवेकानंद कॉलेज से छात्रों की फीस के 12 लाख रुपए चोरी

स्वामी विवेकानंद कॉलेज से छात्रों की फीस के 12 लाख रुपए चोरी
18 Feb 2019
हरदा के स्वामी विवेकानंद कॉलेज की तिजोरी से बदमाश 12 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि रकम छात्रों से परीक्षा फीस के रूप में ली गई थी। पहले फीस ऑनलाइन जमा होती थी लेकिन इस व्यवस्था को बाद में बंद कर दिया गया था। वहीं इतनी बड़ी रकम कॉलेज में रखे होने के बावजूद यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले जिसमें उसे कुछ लोग संदिग्ध नजर आए। फिलहाल पुलिस ने कॉलेज के दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मामले के जल्द खुलासे की बात कह रही है।